इंदौरमध्य प्रदेश

राहुल ने कमलनाथ को कहा ‘कमल’… भाजपा बोली- पिता की उम्र के शख्स को इस तरह बुलाना असभ्यता का प्रमाण

इंदौर। मप्र में भारत जोड़ो यात्रा के साथ इंदौर पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कमलनाथ को ‘कमल’ कहकर वे भाजपा के निशाने पर आ गए। दरअसल, मामला प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माइक की खराबी से जुड़ा है।

वीडियो आते ही हमलावर हुई भाजपा

बार-बार माइक खराब होने पर राहुल गांधी ने अंग्रेजी में कमलनाथ से कहा- ‘कमल देयर सम इंटरफेयरेंस टेकिंग प्लेस हियर’। उस वक्त कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल के पास ही बैठे थे। राहुल गांधी की कॉन्फ्रेंस से ये वीडियो सामने आया तो भाजपा ने उनपर हमला किया।

भाजपा ने इस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर कर कहा- – ये हमारे देश के संस्कार नहीं हैं राहुल जी। भाजपा के इस ट्वीट पर लोग कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रया दे रहे हैं। इस वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा – पिता की उम्र के कमलनाथ जी को ‘कमल’ कहकर बुलाना तुम्हारी असभ्यता का प्रमाण है। खैर, इटली की पाठशाला से निकले व्यक्ति से संस्कारों की अपेक्षा करना ही व्यर्थ है! भाजपा ने एक और वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें वे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को ‘जयराम’ कहकर संबोधित कर रहे हैं।

नोटबंदी, GST को लेकर राहुल ने घेरा था

राहुल गांधी ने रविवार को इंदौर के राजवाड़ा में भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि GST और नोटबंदी ने सभी का बुरा हाल किया है। जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती, वह नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया। राहुल गरीब, किसान और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर लगातार राहुल गांधी को घेर रहे हैं। ऐसे में भाजपा भी कोई कसर नहीं छोड़ रही।

बार-बार खराब हो रहा था माइक

सोमवार को इंदौर में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की 7वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही माइक में कुछ गड़बड़ी हुई और यह बीप और स्पार्किग जैसी आवाजें करने लगा। राहुल ने इसे ठीक कराया। लेकिन फिर माइक खराब हो गया। एक मीडियाकर्मी के सवाल का जवाब देने के लिए राहुल जैसे ही बोले- माइक में फिर वही बीप की आवाज आने लगी। इस पर राहुल ने बगल में बैठे कमलनाथ से कहा – ‘कमल देयर सम इंटरफेयरेंस टेकिंग प्लेस हियर’।

स्विच ऑफ कराए मोबाइल फोन

लगातार माइक से आवाज आने पर राहुल के पीछे बैठीं राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा- मोबाइल फोन की वजह से ये दिक्कत हो रही है। इस पर राहुल गांधी ने आसपास बैठे लोगों को मोबाइल ऑफ करने के लिए कहा। हालांकि, इसके बाद भी माइक में समस्या होती रही।

BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा – स्पष्ट हो गया है कि ये भारत जोड़ो नहीं, तोड़ो यात्रा है

संबंधित खबरें...

Back to top button