
अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से ठीक पहले आसमान में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की धमक भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण टीम (Suryakiran team) स्टेडियम के ऊपर हवाई करतब दिखाएगी। इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप मैच से पहले वायुसेना के विमान उड़ेंगे। यह शो दर्शकों में उत्साह और जोश भरेगा।
एयर शो के लिए टीम ने की रिहर्सल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को फाइनल मैच से ठीक पहले 10 मिनट का ऐरोबेटिक्स शो होगा। सूर्यकिरण की हॉक विमानों की टीम 9 एयरक्राफ्ट के साथ आसमान में रोमांचकारी करतब दिखाएगी। फाइनल मैच पहले शुक्रवार को सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने एयर शो की रिहर्सल की। जिसके वीडियो सामने आए हैं। देखें वीडियो…
World Cup Final 2023 : #अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में #भारत और #ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच से पहले इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम दिखाएगी हवाई करतब, आज हुई एयर शो की रिहर्सल, देखें VIDEO#TeamIndia #PeoplesUpdate #INDvsAUS #AUSvsIND @IAF_MCC #WorldcupFinal pic.twitter.com/LGqmAZDkCm
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 17, 2023
सूर्यकिरण की टीम आसमान में दिखाएगी रोमांचकारी करतब
गुजरात के रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सूर्यकिरण टीम ने स्टेडियम के ऊपर अभ्यास किया और फाइनल से पहले शनिवार को भी अभ्यास जारी रहेगा। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के प्रवक्ता जगत पटेल ने कहा, फाइनल मैच से पहले एक एयर शो की योजना बनाई गई है, जिसके लिए शुक्रवार को स्टेडियम के ऊपर अभ्यास किया गया।” भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर 9 विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं।
वायुसेना की ब्रांड एम्बेसडर है सूर्यकिरण
सूर्यकिरण जैसी टीम दुनिया के चुनिंदा देशों के पास ही है। विमानों से हवा में करतब दिखाना आसान नहीं होता। इसमें थोड़ी सी भी चूक की कोई गुंजाइश नहीं होती। करतबों के दौरान सेकेंड में फैसले लेने होते हैं। हॉक विमान करतब तो दिखाते ही हैं उनसे रंगीन धुंआ भी निकलता है, जो आकाश रंगों से भर देता है। सूर्यकिरण टीम 1996 में बनी थी। यह टीम वायुसेना की ब्रांड एम्बेसडर है।
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
- पहला मैच : 8 अक्टूबर को भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।
- दूसरा मैच : 11 अक्टूबर को भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया।
- तीसरा मैच : 14 अक्टूबर को भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
- चौथा मैच : 19 अक्टूबर को भारत ने पुणे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
- पांचवां मैच : 22 अक्टूबर को भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
- छठा मैच : 29 अक्टूबर को भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।
- सातवां मैच : 2 नवंबर को भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया।
- आठवां मैच : 5 नवंबर को भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया।
- नौवां मैच : 12 नवंबर को भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया।
- सेमीफाइनल : 15 नवंबर को भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।
- सेमीफाइनल : 19 को भारत vs ऑस्ट्रेलिया मुकाबला अहमदाबाद में*
3 Comments