ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कमलनाथ ने कहा- स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, नेता प्रतिपक्ष बोले- लोकतंत्र का गला घोंट रही भाजपा

भोपाल। जीतू पटवारी को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सस्पेंड करने को लेकर विधानसभा में हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद सभी विधायक विधानसभा परिसर से निकल गए। निलंबन की कार्रवाई का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया और नारेबाजी भी की। कांग्रेस ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को कहा है। वहीं कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष बोले- लोकतंत्र का गला घोंट रही भाजपा।

कमलनाथ ने विधायकों के साथ की बैठक

जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की। इसमें कमलनाथ ने पटवारी के निलंबन को गलत बताया है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, एनपी प्रजापति और पीसी शर्मा समेत कई विधायक मौजूद हैं। इसके बाद कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फेंस कर मीडियों को बताया कि स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए : कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को जीतू के निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए। निलंबन की यह कार्रवाई एकतरफा है और विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं है।

सारंग बोले- हमारे पास सारे दस्तावेज हैं

उधर, सरकार ने जीतू के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि वह पिछले सत्र में भी झूठ के सहारे सरकार को घेर रहे थे। इस बार भी उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के खाने का बिल सरकार द्वारा देने के आरोप लगाए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने विधानसभा में इस संबंध में दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि हमने 2014 से लेकर अब तक भाजपा के कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को जो भी खाना खिलाया, उसके सभी बिल होटल पलाश और पर्यटन विकास निगम को भाजपा के खाते से चुकाए गए हैं। इसका पूरा रिकॉर्ड हमारे पास है।

किसने क्या कहा ?

कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा– जीतू पटवारी को सस्पेंड करना लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने जो सवाल उठाए थे, उनके सबूत के तौर पर विधानसभा में सरकार द्वारा दिए गए जवाब रखे थे।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- भारतीय जनता पार्टी प्रजातंत्र का गला घोंट रही है। वह देश से लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है। वह संवेधानिक संस्थानों पर कब्जा कर रही है। इन सबके विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ इनके कारनामे उजागर करेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा- गलती भाजपा है, लूटने वाली भाजपा की सरकार, जीतू पटवारी खेद व्यक्त करें, ये कौन सा कानून है।

ये भी पढ़ें: चीन में असेंबल्ड टैबलेट बांटने पर कांग्रेस का विरोध, कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने वापस लौटाया

संबंधित खबरें...

Back to top button