जबलपुरताजा खबर

जनता ही हमारा मुख्यमंत्री चेहरा है, हम मौका मांगने जरूर जाएंगे

मयंक तिवारी जबलपुर। जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है, भाजपा और कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री चेहरा है तो हमारे पास जनता है, वही हमारा मुख्यमंत्री चेहरा होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार प्रदेश की जनता को छलते आ रहे हैं। ऐसे में शिक्षा और स्वास्थ्य ही हमारे दो मुख्य कार्य हैं, जिन्हें लेकर हम प्रदेश की जनता के सामने एक मौका लेने जाएंगे। ये और ऐसी अन्य तमाम बातें आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने पीपुल्स समाचार से खास बातचीत में कही।

प्रदेश में नई राजनीति चाहिए, हमें एक मौका दें

पाठक ने कहा, मप्र में नई राजनीति चाहिए। इस बार मप्र के विस चुनाव में आप पार्टी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। उन्होंने कहा, हम शिक्षा-स्वास्थ्य के मुद्दे पर लोगों के बीच केजरीवाल सरकार के मॉडल को पेश करेंगे। हमें एक मौका प्रदेश की जनता दे यदि हम अपने वादों पर पूरा नहीं उतरते हैं तो बेशक हमें दोबारा वोट न दें।

हमारे कामों से डर गए हैं

हाल ही में आप पार्टी के दो मंत्रियों पर कार्रवाई के सवाल पर पाठक ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही जब मजबूत होने लगे और आप के प्रति जनता का विश्वास बढ़ने लगा। इसे तोड़ने के लिए इस तरह की कार्रवाई हुई है। कोर्ट में मामला जाएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, न्यायालय पर हमारा पूर्ण विश्वास है। भाजपा लगातार आप पार्टी को कमजोर करने की कोशिश करती रही है। गुजरात चुनाव के बाद केजरीवाल से खतरा नजर आने पर इस तरह की कार्रवाई की जाने लगी है। जनता को सब नजर आ रहा है, वह इसका जवाब जरूर देगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button