
उज्जैन। शहर में रविवार सुबह दो कार बेकाबू हो गई, जिसमें से एक पार्क की रेलिंग से जा टकराई। जबकि, दूसरी समीप स्थित दुकानों में जा घुसी। हादसे में कार चालक घायल हुआ है। दुकान मालिकों को बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है।
शहीद पार्क क्षेत्र की घटना
यह घटना रविवार सुबह शहर के व्यस्ततम शहीद पार्क क्षेत्र में हुई। जहां तेज गति से आ रही 2 कार बेकाबू हो गई। इनमें से एक शहीद पार्क की रेलिंग से जा टकराई। वहीं दूसरी कार सामने स्थित चंदनानी ब्रदर्स और रवि सेल्स की दुकान तोड़ते हुए समीप स्थित सिंह वॉच एंड मोबाइल की दुकान में जा घुसी। इनमें से चंदनानी ब्रदर्स और रवि सेल्स की दुकान पूरी तरह से नष्ट हो गई। वहीं तीसरी दुकान सिंह वॉच एंड मोबाइल में भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
कार चालक आपस में कर रहे थे रेस
बताया जा रहा है कि दोनों कार चालक आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि कार के एयर बैग खुल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन, एक कार चालक हितेश केसवानी निवासी शहीद पार्क को चौटे आई है। जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#उज्जैन : शहर में दो कार बेकाबू हो गई। एक शहीद पार्क की रेलिंग से जा टकराई वहीं दूसरी दुकानों में जा घुसी। हादसे में कार चालक घायल हो गया। दुकान मालिकों को बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है।#MPNews #Accident #Car #MPPolice #Ujjain @collectorUJN pic.twitter.com/9RXu64NO5v
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 23, 2023
कार चालकों के खिलाफ नगर निगम ने दर्ज कराई FIR
खबर मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और माधव नगर पुलिस को घटना की सूचना दी। हालांकि, अभी तक दुकान मालिकों द्वारा थाने में लिखित एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं नगर निगम की ओर से अधिकारी मनीष पांडे द्वारा कार चालकों के खिलाफ माधव नगर पुलिस थाने में लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इसके अलावा पुलिस द्वारा भी कार चालकों के खिलाफ अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। दुकान मालिक रोहित चंदनानी और रिंकू बग्गा के मुताबिक घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
(इनपुट- संदीप पांडला)