
एंटरटेनमेंट न्यूज़| बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कई खुलासे किए है। रणबीर ने बताया कि वो नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में नजर आने वाले है। फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग खत्म भी हो गई है। साथ ही उन्होंने एनिमल पार्ट-3 को लेकर भी हिंट दिए हैं। रणबीर ने बताया कि एनिमल पार्क की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। इसके लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
‘रामायण’ फिल्म को लेकर बोले रणबीर
रणबीर ने रामायण में काम करने को लेकर कहा कि उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा को इस प्रोजेक्ट के लिए काफी समर्पित देखा है। साथ ही फिल्म की क्रू भी उन्हें काफी पसंद है। रणबीर ने आगे कहा, “बस उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए, मैं राम जी की भूमिका निभाने के लिए बहुत विनम्र हूं। यह मेरे लिए एक सपना है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सब कुछ है। यह भारतीय संस्कृति के महत्व को दर्शाती है।”
एनिमल पार्ट-3 को लेकर दिया बड़ा अपडेट
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणबीर ने ‘एनिमल पार्क’ के साथ-साथ यह भी इशारा किया कि एनिमल का तीसरा पार्ट भी आएगा। खास बात यह है कि इस फिल्म में वह डबल रोल निभाते हुए नजर आ सकते हैं। रणबीर ने कहा कि कहानी दूसरे पार्ट में खत्म नहीं होगी और वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
एनिमल पार्क के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार
फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच रणबीर कपूर ने इसके दूसरे पार्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एनिमल पार्क की शूटिंग 2027 में शुरू होगी। ऐसे में दर्शकों को इस सीक्वल के लिए 3-4 साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है।