राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के ASI शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका टीम पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में CRPF के ASI विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

चेकिंग के दौरान हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान नाके पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। घटना गोंगू क्रॉसिंग इलाके की बताई जा रही है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Punjab : Pathankot में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, जवानों ने की 46 राउंड फायरिंग

5 दिन पहले भी एक ASI ने गंवाई थी जान

इससे पहले आतंकियों ने कश्मीर पुलिस के ASI मुश्ताक अहमद लोन की 12 जुलाई को श्रीनगर में हत्या कर दी थी। बता दें कि मुश्ताक लाल चौक में ड्यूटी पर थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। घायल मुश्ताक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : LoC पर पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला, पुंछ में सीमा पार करने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button