
हेमंत नागले, इंदौर। शहर की सबसे पुरानी सराफा चौपाटी में शुक्रवार देर रात दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को दूर किया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों ही पक्षों ने घटना को लेकर एक-दूसरे पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कराई।
लड़ाई-झगड़े बिगड़ रहे शहर का माहौल
पुलिस का मानना है कि देर रात चौपाटी में इस तरह की घटना आपत्तिजनक है। शहर का जो सौहार्दपूर्ण वातावरण है इसी तरह के लोग लड़ाई-झगड़े कर उसे बिगाड़ रहे हैं। वहीं दोनों ही पक्षों द्वारा किसी प्रकार की थाने में शिकायत न करने पर पुलिस ने किसी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं की है।
दोनों पक्ष पर एफआईआर नहीं की
डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि शिकायत न मिलने के कारण पुलिस ने दोनों ही पक्ष पर एफआईआर दर्ज नहीं की है। लेकिन, इंदौर की सराफा चौपाटी सबसे पुरानी चौपाटी है और यह इंदौर सहित प्रदेश का गौरव है। लेकिन, इस प्रकार का माहौल बिगाड़ने वाले लोग शहर की छवि को भी खराब कर रहे हैं।
#इंदौर : शहर की पुरानी सराफा चौपाटी पर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे। दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज नहीं कराई शिकायत, घटना का #वीडियो हुआ #वायरल@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/g3Mh74lPBL
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 3, 2023
ये भी पढ़ें: इंदौर : सूने मकानों में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख नकदी बरामद