
इंदौर। भंवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रतिष्ठित कारोबारी की पत्नी एक रॉन्ग नंबर आने के बाद आरोपी के झांसी में फंस गई। आरोपी ने उसे अपने जाल में कुछ इस तरह से फंसाया कि महिला घर से रुपए लेकर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस प्रदेश के बाहर कई जिलों में आरोपी की तलाश के लिए दबिश दे रही है।
जानें पूरा मामला
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार, भंवर कुआं में रहने वाले एक प्रतिष्ठित कारोबारी की पत्नी आरोपी महासेन दफादार निवासी पश्चिम बंगाल के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि आरोपी के साथ कारोबारी की पत्नी की दोस्ती एक रॉन्ग नंबर आने से हुई थी। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि महिला घर से रुपए निकालकर आरोपी के पास जा पहुंची।
पुलिस कमिश्नर को शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, थाना प्रभारी द्वारा दिल्ली और पश्चिम बंगाल दोनों जगह टीम भेजी गई। आरोपी महासेन पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और महिला को अपने झांसे में फंसाकर घर से लाखों रुपए ले जाने की जानकारी भी पुलिस को लगी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की 2 टीमें पश्चिम बंगाल, दिल्ली रवाना
महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर भंवर कुआं पुलिस की दो टीमें लगातार प्रदेश के बाहर दिल्ली और पश्चिम बंगाल में दबिश दे रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि जब तक महिला का मोबाइल चालू है उसकी लोकेशन ट्रैक होती जाएगी।
(इनपुट – हेमंत नागले)