
भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में पदस्थ राज्य कैडर के 13 आईपीएस अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया है। गृह विभाग ने 2006 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत कर पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रमोट कर दिया है। गृह विभाग ने इनकी पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ अंशुमान सिंह, रुचिवर्धन मिश्रा समेत कई अधिकारी पदोन्नत हुए हैं। इन अधिकारियों को पदोन्नति के बाद अभी यथावत पदस्थ रखा गया है। इनकी नवीन पदस्थापना के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- भोपाल : स्कूल भवन की छत का प्लास्टर गिरा, क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे, टीचर और दो छात्रा को आई चोट, देखें VIDEO