एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों के चलते लाइमलाइट में आ जाते हैं। वो आए दिन किसी ना किसी सेलेब्स पर निजी टिप्पणी करते रहते हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इंदौर की एक अदालत में क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, केआरके ने कथित तौर पर एक्टर के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किया था। इसकी जानकारी मनोज के वकील परेश एस जोशी ने मीडिया को दी।
क्या है पूरा मामला
उन्होंने बताया कि मनोज बाजपेयी की ओर से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की गई। इसमें केआरके के खिलाफ IPC की धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की अपील की गई। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था। इससे 52 वर्षीय अभिनेता की इंदौर के फैंस के बीच इमेज खराब हुई।
4 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
जोशी ने बताया कि बाजपेयी इस शिकायत के सिलसिले में इंदौर की अदालत के सामने मंगलवार को उपस्थित हुए और अपना बयान दर्ज कराय। इस मामले पर अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि केआरके पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर चुके हैं और कानूनी कार्रवाई भी झेल रहे हैं।