
इम्फाल। मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के तेंगनोउपल जिले के सीमावर्ती शहर मोरेह में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और संदिग्ध कुकी विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में पुलिस कमांडो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतक कमांडो की पहचान सोमोरजीत के रूप में हुई है।
मोरेह में कई सुरक्षा चौकियों पर हमला
कुकी विद्रोहियों ने भारी मात्रा में हथियारों के साथ मोरेह में विभिन्न सुरक्षा चौकियों पर हमले किए। कुकी विद्रोहियों ने रॉकेट चालित ग्रेनेड, स्नाइपर राइफल और भारी मशीनों का इस्तेमाल किया और सुरक्षा कर्मियों के कब्जे वाली कई इमारतों को नष्ट कर दिया। मोरेह में तैनात असम राइफल्स के कुछ जवानों को भी हथियारबंद बदमाशों ने मोरेह के आसपास आने से रोक दिया। इससे पहले मणिपुर पुलिस के एक एसडीपीओ की कुकी विद्रोही ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गौरतलब है कि एसडीपीओ आनंद की 31 अक्टूबर 2023 को कथित तौर पर हत्या करने वाले खोंगसाई ने पहले असम रेजिमेंट में काम किया था। पुलिस द्वारा पकड़ा गया दूसरा कुकी उग्रवादी जिसकी पहचान मेट के रूप में हुई है, वह टेंग्नौपाल भाजपा का कोषाध्यक्ष था। भाजपा मणिपुर ने कहा कि मेट को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। कुकी विद्रोहियों द्वारा मैतेई पर तीन मई 2023 को हमला करने और सभी घरों को नष्ट करने के बाद मोरेह में तनाव जारी रहा। कुकी को छोड़कर अन्य सभी समुदाय अब मोरेह में रह रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Manipur Violence : फिर भड़की हिंसा की आग… 4 लोगों की गोली मारकर हत्या, 11 घायल, गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग