राष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस पर भी कोरोना का कहर: 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित, कई बड़े अफसर भी शामिल

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमण के दायरे में आ गए हैं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कमिश्नर एवं पीआरओ चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।

दिल्ली में मौतों का आंकड़ा बढ़ा?

रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि 96,678 सैंपल की जांच में 22,751 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 10,179 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। लेकिन इस बीच 17 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले 14 जून को एक दिन में 16 मरीजों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें- देश में आज से लगेगी Corona की बूस्टर डोज, कौन ले पाएगा तीसरी खुराक? कहां करना होगा आवेदन; जानें हर सवाल का जवाब

दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 23.53 फीसदी है। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,49,730 हो गई है। जिनमें से 14,63,837 मरीज ठीक भी हुए हैं लेकिन 25,160 मरीजों की मौत हो गई।

1,618 मरीज अस्पताल में भर्ती

सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 1,618 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,733 हो गई है। इनमें से 35,714 मरीज अपने अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। जबकि 650 मरीजों को कोविड निगरानी स्वास्थ्य केंद्रों में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- MP में कोरोना की रफ्तार तेज: इंदौर में 645, भोपाल में 489 नए केस दर्ज; अब जबलपुर भी हॉटस्पॉट

विभाग ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती 440 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी जा रही है। वहीं 310 मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें आईसीयू में रखा गया है।

घबराने की जरूरत नहीं- सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कहा कि आंकड़े जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना की मौजूदा लहर से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन एवं वेंटिलेंटर की कोई कमी नहीं है।

ये भी पढ़ें- महंगा पड़ा मूंछ रखना: कांस्टेबल का मूंछों पर ताव देना अफसरों को नहीं आया रास, किया सस्पेंड

EDMC की पहल, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पहल करते हुए कोविड-19 रोगियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हालांकि इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कोई भी दिल्ली नगर निगम के डॉक्टर्स से कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मुफ्त मेडिकल मदद ले सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button