
भोपाल। मध्य प्रदेश को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने स्कूली बच्चों से बात भी की।
बच्चों ने ट्रेन के अंदर ली सेल्फी
कार्यक्रम के लिए स्कूली बच्चे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं। वहीं जांच के लिए उन्हें पहले प्लेटफार्म-01 पर बिठाया गया। इसके बाद बच्चों को ट्रेन के भीतर ले जाया गया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। कई बच्चे ट्रेन के अंदर सेल्फी ले रहे हैं। बच्चों के साथ ट्रेन में उनके शिक्षक भी बैठे हैं।
बच्चे इसी ट्रेन में सवार होकर विदिशा तक जाएंगे। इस दौरान जिन स्टूडेंट्स ने काले कलर के कपड़े पहने थे, उन्हें स्टेशन जाने से मना कर दिया गया। बाद में जाने की इजाजत दे दी गई। वहीं स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़।

#भोपाल : #रानी_कमलापति_रेलवे_स्टेशन पर भोपाल-दिल्ली #वंदे_भारत_एक्सप्रेस पहले सफर के लिए तैयार। पीएम #मोदी का इंतजार। स्टेशन पर #भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी #भीड़।@narendramodi #RaniKamlapatiStation@CMMadhyaPradesh #VandeBharatExpress #वंदेभारतट्रेन @CollectorBhopal… pic.twitter.com/FflqE72JWC
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 1, 2023
प्लेटफॉर्म पर रेड कारपेट बिछाया
स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है। पूरे प्लेटफॉर्म पर रेड कारपेट बिछाया गया है। साथ ही इसे रेड एंड व्हाइट थीम पर सजाया जा रहा है। स्टेशन पर प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए मंत्री विश्वास सारंग पहुंच चुके हैं। यह हाईस्पीड ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलेगी।
#भोपाल : #वंदे_भारत_एक्सप्रेस में बैठकर #बच्चों ने कहा- बहुत #कंफर्टेबल_ट्रेन है और फीचर्स भी बहुत अच्छे हैं।@narendramodi #RaniKamlapatiStation@CMMadhyaPradesh #VandeBharatExpress #वंदेभारतट्रेन @CollectorBhopal @BhopalDivision#VandeBharatTrain #MadhyaPradesh @RailMinIndia… pic.twitter.com/fNOxz0AGhd
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 1, 2023
3 अप्रैल से कर सकेंगे सफर
वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे है। ट्रैक पर इसकी रफ्तार का ट्रायल पहले ही चुका है। यह दिल्ली तक का सफर 7 घंटे 30 मिनट में पूरी करेगी। अभी भोपाल से दिल्ली का सफर 11 घंटे में पूरा होता है। यात्री 3 अप्रैल से इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। 180 डिग्री तक रोटेट होने वाली सीटों से युक्त इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें सीसीटीवी और गार्ड व ड्राइवर से बात करने की सुविधा भी है। सूचना और मनोरंजन के लिए हर कोच में इन्फॉर्मेशन एंड इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इस ट्रेन में स्लाइडिंग दरवाजे हैं जो ऑटोमैटिकली खुलते और बंद होते हैं। यह देश की 11वीं सेमी हाईस्पीड ट्रेन है।