अन्यखेलताजा खबर

Asian Games 2023 : एशियाड में देश को छठा गोल्ड, 10 मीटर एयर पिस्टल में मेन्स टीम ने जीता स्वर्ण; वुशू में सिल्वर, भारत की झोली में अब तक 24 मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क। चीन के होंगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स का आज 5वां दिन है। भारतीयों का दमदार प्रदर्शन जारी है। पांचवे दिन गुरुवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय मेन्स टीम ने गोल्ड जीता। चीन ने सिल्वर और वियतनाम ने ब्रॉन्ज जीता। इससे पहले भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता। इसके साथ भारत के कुल मेडल की संख्‍या 24 हो गई है।

भारत को शूटिंग में गोल्ड

भारत को गुरुवार को पहला गोल्ड मेडल शूटिंग में हासिल अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारत ने मेजबान चीन को केवल एक अंक से पछाड़ दिया। भारत का यह छठा गोल्ड मेडल रहा।

वुशू में भारत की रोश‍िब‍िना को स‍िल्वर मेडल

भारत की रोशिबिना देवी को स‍िल्वर मेडल म‍िला है, वुशू के (60 किग्रा) में वह ड‍िफेंड‍िंग चैम्प‍ियन वू जियाओ वेई से हार गईं। यह एशियाड के इतिहास में वुशू में भारत का दूसरा रजत मेडल है। रोश‍िबिना देवी का जन्म मणिपुर के बिशनपुर जिले में हुआ था। 2018 एशियाई खेलों में, उन्होंने महिलाओं की वुशू की (सांडा 60 किग्रा) स्पर्धा में भाग लिया।

भारत के पास कितने पदक

  • गोल्ड : 6
  • स‍िल्वर : 8
  • ब्रॉन्ज : 10
  • कुल पदक : 24

इन स्पार्धा में मिला गोल्ड

(Gold Medal)

  • ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी)
  • महिला क्रिकेट टीम
  • घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला)
  • मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा)
  • सिफ्ट कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला)
  • मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल)

(Silver Medal)

  • मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी)
  • अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग)
  • मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग)
  • नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट)
  • सिफ्ट कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा)
  • ईशा सिंह, 25 मीटर पिस्टल शूटिंग (महिला वर्ग)
  • अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट)
  • रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा)

(Bronze Medal)

  • बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग)
  • रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग)
  • आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग)
  • परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग)
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग)
  • अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग)
  • इबाद अली सेलिंग (RS:X)
  • आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला)
  • अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग)
  • विष्णु सर्वनन ने सेलिंग

28 स‍ितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स

23: रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर

24: मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल) : गोल्ड

एशियाड मेडल टैली में 6वें नंबर पर भारत

एशियाड मेडल टैली में भारत 22 पदक जीत कर 6वें स्थान पर है। वहीं चीन 125 मेडल जीतकर पहले स्थान पर है। जबकि, साउथ कोरिया 61 पदक के साथ दूसरे और जापान 56 मेडल जीतकर तीसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 : भारत का दमदार प्रदर्शन जारी, शॉटगन के स्कीट इवेंट में अनंतजीत सिंह ने जीता सिल्वर; एक ही दिन में इंडियन शूटर्स के हाथ लगे 7 मेडल

संबंधित खबरें...

Back to top button