इंदौरमध्य प्रदेश

मंदसौर : तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मंगलवार सुबह दुखद हादसा हो गया। सीतामऊ थाना अंतर्गत दलावदा गांव में तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई है। मृतक बच्चियों में दो सगी बहनें शामिल थीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह गांव दलावदा में गायत्री पुत्री प्रकाश कुशवाह, आरती पुत्री प्रकाश कुशवाह और राधा पुत्री लालाराम कुशवाह तालाब में नहाने गई थीं। बता दें कि एक बहन को बचाने के चक्कर में तीनों बहन तालाब में डूब गईं। परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की लेकिन तब तक तीनों बहनों की मौत हो चुकी थी।

दलावदा गांव में तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत

विधायक ने दिया मदद का भरोसा

एक ही परिवार की तीन बहनों का दुखद निधन होने के बाद से परिवार ही नहीं गांव में भी शोक की लहर है। घटना के बाद क्षेत्र के विधायक और मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही परिवार को हर संभव मदद का भरोसा बंधाया है।

CM शिवराज ने जताया दुख

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। लिखा- मंदसौर के दलावदा गांव में तालाब में डूबने से बालिकाओं की मौत की खबर अत्यंत पीड़ाजनक, दुखदायक है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ॐ शांति।

ये भी पढ़ें- अलीराजपुर : देर रात बारातियों से भरा लोडिंग वाहन पुलिया से नीचे गिरा, 3 लोगों की मौत; CM शिवराज ने शोक व्यक्त किया

संबंधित खबरें...

Back to top button