इंदौरमध्य प्रदेश

अलीराजपुर : देर रात बारातियों से भरा लोडिंग वाहन पुलिया से नीचे गिरा, 3 लोगों की मौत; CM शिवराज ने शोक व्यक्त किया

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चंद्रशेखर आजादनगर के पास ग्राम करेटी में बारातियों से भरा लोडिंग वाहन पुलिया से नीचे गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, झाबुआ जिले के पारा के पास ग्राम भूतखेड़ी से बाराती पिकअप वाहन में सवार होकर आजादनगर आ रहे थे। तभी अचानक रास्ते में ग्राम करेटी में वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। इस हादसे में लाला पिता दितिया, प्रकाश पिता हाबू और अंकेश पिता मगन सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायलों ने बताया कि वाहन तेज गति में था।

कलेक्टर ने दिए निर्देश

हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी मनोज कुमार सिंह, जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव, एसडीएम किरण आंजना सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

अलीराजपुर के दो व्यापारियों की मौत

सोमवार को गुजरात के पावी जैतपुर में लोडिंग वाहन पलटने से अलीराजपुर जिले के दो व्यापारियों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी वजह से ये हादसा हो गया।

CM शिवराज ने जताया दुख

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर जिले में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- दमोह : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में दादा-पोते की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button