ताजा खबरमध्य प्रदेश

ट्रक में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार, ड्राइवर ने 100 मीटर तक घसीटा… एक डॉक्टर की मौके पर मौत; दूसरे की हालत गंभीर

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार एक ट्रक के पीछे जा घुसी। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर करीब 100 मीटर तक कार को घसीटता ले गया। हादसे में कार सवार दो डॉक्टर्स में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि, हादसा सुबह करीब 6.30 बजे दालौद में फोरलेन हाईवे पर हुआ। दलौदा चौपाटी की पुरानी चौकी के सामने हाईवे पर एक ट्रक ने स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाया। उसी दौरान पीछे से आ रही कार उसमें जा घुस गई। जिसके बाद कार, ट्रक में फंस गई। ट्रक ड्राइवर कार को घसीटता ले जा रहा था। जिसके बाद राहगीरों ने ट्रक रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

उज्जैन से उदयपुर जा रहे थे कार सवार

जानकारी के मुताबिक, कार में एक हरियाणा और एक राजस्थान के डॉक्टर सवार थे। हादसे में हरियाणा के अंबाला निवासी डॉ. रितेश जाट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले डॉ. कृष्णा दयाराम जाट गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दोनों उज्जैन से उदयपुर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, दोनों उदयपुर में ही रहते हैं।

ट्रक ड्राइवर को नहीं थी हादसे की जानकारी

ट्रक ड्राइवर को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह अपने साथ कार को घसीटता ले जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने जैसे ही कार को ट्रक में फंसा देखा, वैसे ही उन्होंने ट्रक को रुकवाया और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर राहगीरों ने कार सवार को बाहर निकला।

ये भी पढ़ें – सतना में सीवर लाइन प्रोजेक्ट में 25 फीट गड्ढे में गिरा मजदूर, 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बच पाई जान; ठेकेदार पर लगा लापरवाही का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button