
अहमदाबाद। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा भारत में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मैच के दिन यहां होटलों के किराए अभी से आसमान छूने लगे हैं और कुछ होटलों ने तो दस गुना इजाफा कर दिया है। विभिन्न होटल बुकिंग वेबसाइट पर जो कीमतें दिखाई जा रही है, उसी से अनुमान लग जाता है कि 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए अभूतपूर्व मांग रहने वाली है। होटलों के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ़ गए हैं और कुछ होटल तो उस दिन का एक लाख रुपया दाम मांग रहे हैं। कई होटलों के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। आम तौर पर एक लक्जरी होटल में एक दिन का किराया पांच से आठ हजार रहता है जो 15 अक्टूबर के लिए बढ़कर 40,000 से एक लाख रुपए तक हो गया है। बुकिंग डॉट कॉम के अनुसार दो जुलाई को आईटीसी वेलकम होटल का किराया 5699 रुपए प्रतिदिन है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 71,999 रुपए है । रेनेसेंस अहमदाबाद होटल का अभी किराया आठ हजार रुपए प्रतिदिन है जो 15 अक्टूबर को 90,679 रुपए दिख रहा है । प्राइड प्लाजा होटल का किराया उस दिन के लिए 36180 रुपए है। साबरमती रिवरफ्रंट पर कामा होटल का आगामी रविवार को किराया 3000 रुपए है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 27,233 रुपए होगा। आईटीसी नर्मदा, कोटर्यार्ड बाय मेरियट, हयात और ताज स्कायलाइन जैसे पांच सितारा होटलों में तो उस दिन के लिए कमरे ही उपलब्ध नहीं हैं। होटल्स और रेस्त्रां संघ गुजरात के प्रवक्ता अभिजीत देशमुख ने कहा अगर होटल मालिकों को लगता है कि किसी अवधि में मांग बहुत अधिक रहने वाली है तो वे कमाई की ही सोचेंगे।
अगस्त में टी20 शृंखला के लिए आयरलैंड जाएगी भारतीय टीम
डबलिन। भारतीय टीम अगस्त में तीन मैचों की टी20 शृंखला खेलने के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम 18, 20 और 23 अगस्त को मेज़बान आयरलैंड से भिड़ेगी। क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा, ‘हम 12 महीनों में दूसरी बार आयरलैंड में भारत का स्वागत करते हुए खुश हैं। हमने 2022 में दो मैच बिकते हुए देखे, इसलिए इस साल तीन मैचों की शृंखला होने से और भी अधिक प्रशंसकों को उस अवसर का आनंद लेने का मौका मिलना चाहिए जो हमेशा एक यादगार आयोजन होता है। भारत ने पिछले साल दो मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान आयरलैंड को 2-0 से हराया था।
वेन्यू बदलने की मांग करने पर पीसीबी पर भड़के अकरम
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कहीं भी खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वे अनावश्यक बातों पर ध्यान देने के बजाय शेड्यूल का पालन करेंगे। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने आईसीसी विश्व कप 2023 शेड्यूल पर अपना बयान दिया है। पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अहमदाबाद में भारत के खिलाफ और चेन्नई में स्पिन के अनुकूल पिच पर अफगानिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहता था और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने से भी बचना चाहता था, लेकिन आईसीसी ने जब वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया तो यह कन्फर्म हो गया कि पाकिस्तान 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत से भिड़ेगा।