इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मंदसौर : घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी कार; राजस्थान की दो महिलाओं की मौत, चार घायल

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में नए साल के पहले दिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सीमेंट से भरे खड़े ट्रेलर में पीछे से एक कार जा घुसी। हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा

सीतामऊ टीआई किशोर पाटनवाला ने बताया की, बबेलारी गांव के पास 8 लेन एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह खड़े ट्रेलर (RJ33 GA4026) में कार (RJ03 UA4681) पीछे से जा घुसी। पुलिस के अनुसार, सीमेंट से भरे ट्रेलर का टायर पंचर हो जाने से वह रोड पर ही खड़ा था। सुबह के वक्त घने कोहरे के कारण कार चालक को खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और पीछे जा घुसी।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में बांसवाड़ा राजस्थान निवासी रुचि उपाध्याय (55) और दीपिका त्रिवेदी (42) की मौत हो गई। वहीं भोपेश उपाध्याय (57), भवानी उपाध्याय (25), नित्या त्रिवेदी, और कार चालक रियाज गंभीर घायल हो गए। कार चालक रियाज और एक युवती नित्या की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पूर्व विधायक यशपाल ने जताया दुख

मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया ने सोशल मीडिया X पर मंदसौर में हुए भीषण सड़क हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, ‘मंदसौर से निकल रही 8 लाइन सड़क पर तड़के दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है, परिवार बांसवाड़ा का बताया जा रहा है गरोठ से रतलाम की ओर जा रहे ट्रक में घुसने के कारण दुर्घटना हुई मृतकों को श्रद्धांजलि परिवारजनों को संवेदना।’

ये भी पढ़ें- गुना बस हादसे में आरोपी बस मालिक गिरफ्तार, SIT ने कोर्ट में किया पेश

संबंधित खबरें...

Back to top button