
जबलपुर में बीच सड़क पर एक डिलीवरी बॉय को युवती ने जूती से जमकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, युवक की बाइक युवती की स्कूटी से टच हो गई थी। इस पर युवती ने पैर से जूती निकाली और डिलीवरी बॉय को पीटना शुरू कर दिया। युवती के खिलाफ ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें: नशे ने ली युवक की जान: कार बैक करते समय कुएं में गिरी, तीन दोस्त शराब पार्टी कर लौट रहे थे घर
जबलपुर में एक युवती बीच सड़क पर एक डिलीवरी बॉय की पिटाई कर रही है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। युवक की बाइक युवती की स्कूटी से टच हो गई थी। गुस्से में युवती ने पैर से जूती निकाली और पीटना शुरू कर दिया।#JabalpurNews #ViralVideo #PeoplesUpdate
Video Source: Social Media pic.twitter.com/IAFeb67yAr
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2022
स्कूटी से टच हो गई थी बाइक
युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसकी बाइक युवती की स्कूटी से टच हो गई थी। जिससे गुस्से में आग बबूला हुई युवती ने पैर से जूती निकाली और डिलीवरी बॉय को पीटना शुरू कर दिया। युवक को जूती से ताबड़तोड़ पीटा। इसके साथ युवती लात भी मारती रही। मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को रोकने की कोशिश की, तो गुस्से में बोली- चोट मुझे लगी है, आपको नहीं…। वहीं वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने डिलीवरी बॉय से बात की और युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: बैतूल में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पुल से गिरी कार, जलकर हुई खाक, 1 मौत, 5 घायल
युवती ने गालियां देते हुए पीटा
ओमती थाना पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार 14 अप्रैल की दोपहर करीब 2.30 बजे की है। बिछुआ चरगंवा निवासी डिलीवरी बॉय दिलीप विश्वकर्मा (25) ने शिकायत में बताया कि वह पिज्जा की डिलीवरी जा रहा था। इस दौरान जबलपुर हॉस्पिटल के पास सामने से स्कूटी (एमपी20 एसवाई 1282) लेकर युवती आ गई। युवती स्कूटी संभाल नहीं सकी और गिर गई। इसके बाद उसने गालियां देते हुए पिटाना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और स्विगी कंपनी से संपर्क कर पीड़ित दिलीप से बात की और थाने बुलाया।
युवती के खिलाफ दर्ज
युवती के खिलाफ दिलीप विश्वकर्मा की शिकायत पर रास्ते में रोककर सार्वजनिक रूप से अपमानित करते और मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। ओमती पुलिस ने बताया कि परिवहन विभाग की वेबसाइट के अनुसार स्कूटी, न्यू रिछाई कॉलोनी, GIF निवासी किसी मधु सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।