इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के C-21 मॉल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला हिरासत में, पुलिस के पकड़ते ही जोड़ने लगा हाथ; जानें पूरा मामला

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक मॉल को बम से उड़ाने की धमकी का फोन भोपाल कंट्रोल रूम पहुंचा। जहां से तुरंत इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और विजय नगर थाना प्रभारी को भी इसकी सूचना दी गई। थाना प्रभारी द्वारा सबसे पहले इस संबंध में जिस कॉलर ने यह सूचना दी है उसका नंबर मांगा और थाने का पूरा पुलिस बल मॉल पर पहुंचा दिया। पुलिस कर्मचारियों ने पहले मॉल में अंदर जाने की सभी आवाजाही को रोका और मॉल के अंदर तुरंत सर्चिंग शुरू की।

आरोपी को थाने लाई पुलिस

विजयनगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर कि यह सबसे बड़ी समझदारी कहे या फिर पुलिस की, उन्होंने सबसे पहले भोपाल कंट्रोल रूम से आए हुए कॉलर का नंबर मांगा। किस नंबर से यह धमकी भरा फोन आया है और सीधे ही कॉलर से बात करते हुए अपने बीट के जवान और थाने के जवान को उसे कॉलर तक पहुंचाने को कहा और उसे गिरफ्तार करके विजयनगर थाने लाया गया। जहां थाने लाते ही बम की अफवाह खोकली साबित हुई।

मॉल के बाहर तैनात की पुलिस फोर्स

विजयनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार दोपहर को 100 नंबर पर एक फोन आया जो कि सीधे भोपाल गया। जहां कंट्रोल रूम को उन्होंने सूचना देते हुए कहा कि विजयनगर स्थित C-21 मॉल में एक बम है और वह कभी भी फूट सकता है। पुलिस हरकत में आई और सबसे पहले विजयनगर थाना प्रभारी ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए अपने थाने और बीट के सभी जवानों को सी-21 मॉल के बाहर भेज दिया। यहां पर जवानों की बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई। मॉल के अंदर सर्चिंग शुरू कर दी गई।

मॉल में हाउसकीपिंग का काम करता था आरोपी

इधर, विजय नगर थाना प्रभारी ने कॉलर को फोन लगाकर उससे पूरी घटना का विवरण जाना और वह कहां पर है यह जानकारी ली। जब कॉलर ने अपना हुलिया और वह कहां खड़ा है यह पुलिस को बताया। इसके बाद रविंद्र गुर्जर ने तुरंत बीट के जवानों से कॉलर के पास जाकर पूरी जानकारी जुटाई। जब कॉलर के पास पुलिस पहुंची तो उसका नाम नीतीश पाल बताया गया, जो कि धीरज नगर का रहने वाला है। C-21 मॉल के एक दुकान में हाउसकीपिंग का काम करता था।

महज 2500 रुपए बकाया होने के कारण उसने यह पूरी साजिश को रचा और सौ नंबर पर फोन करके पुलिस को कह दिया कि मॉल के अंदर बम है। वहीं नीतीश पाल से जब चर्चा की गई तो उसने कहा कि वह लंबे समय से हाउसकीपिंग का काम करता है। घर में रुपयों की जरूरत थी और मॉल संचालक उसे रुपए नहीं दे रहा था। इस कारण से उसने यह साजिश रची।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button