
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम शहर क्वेटा में मंगलवार तड़के पाकिस्तानी तालिबान के एक संदिग्ध ठिकाने पर सुरक्षाबलों के छापे के बाद छिड़ी मुठभेड़ में चार सुरक्षा अधिकारी मारे गए, साथ ही एक आतंकवादी कमांडर ढेर हो गया। पुलिस अधिकारी नावीद शाह ने बताया कि पुलिस ने यह छापा तब मारा जब उसे सूचना मिली कि शहर के कुचलक इलाके के एक मकान में एक वांछित आतंकी कमांडर छिपा है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने संदिग्ध आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उसने उन पर गोलियां चला दी जिससे चार अधिकारी मारे गए और बाद में सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में वह भी मारा गया। शाह ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। पाकिस्तान के अन्य हिस्सों की भांति बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में भी हाल में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं।
आज की अन्य खबरें……..
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का अनशन खत्म, समर्थकों ने मिठाई खिलाकर तुड़वाया
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिवसीय अनशन खत्म हुआ। पायलट समर्थकों ने मिठाई खिलाकर अनशन तुड़वाया। दरअसल, पायलट ने कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई चेतावनी को दरकिनार करते हुए मंगलवार को यहां पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर एक दिवसीय ‘अनशन’ शुरू किया था। इसके साथ ही पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दिसंबर 2018 में राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही इन दोनों नेताओं में खींचतान जारी है। बता दें कि कांग्रेस के सत्ता में आने के समय पायलट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष थे। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा दी गई चेतावनी से विचलित हुए बिना पायलट आज सुबह 11 बजे शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे थे। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पायलट समर्थक मौजूद रहे, हालांकि पार्टी का कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आया। धरनास्थल पर लगे पोस्टरों में न राहुल-सोनिया का फोटो लगाया गया, ना ही कांग्रेस का सिंबल। केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई।
झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा HC का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। रिजिजू ने लिखा- भारतीय संविधान के तहत राष्ट्रपति ने न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। पूर्व में ही कोलेजियम ने जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य नयायाधीश के रूप में नियुक्त किये जाने की मंजूरी दी थी।
As per the relevant provisions under the Constitution of India, President of India has appointed Justice Aparesh Kumar Singh, Judge of Jharkhand High Court as the Chief Justice of Tripura High Court.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 11, 2023
CM शिंदे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘नुकसान पहुंचाने की धमकी’ देने के आरोप में पुलिस ने पुणे से 42 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के एक अस्पताल में ‘वार्ड बॉय’ का काम करने वाले आरोपी राजेश अगवाने ने सोमवार की रात पुलिस नियंत्रण कक्ष में कथित तौर पर नशे की हालत में फोन किया था। पुणे के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात, आरोपी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष नंबर 112 पर फोन किया और चिकित्सा सहायता मांगी। उसे 108 (एंबुलेंस सेवा) नंबर पर फोन करने के लिए कहा गया। लेकिन उसने फिर से पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन किया, धमकी भरी भाषा में बात की और मुख्यमंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। अधिकारी के मुताबिक, ऐसा लग रहा था कि उस वक्त आरोपी नशे में था। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कारखाना बंद कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार पिता, उसके दो बेटों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेहान स्कूल के पास वर्कशॉप बंद कर आ रहे इंतजार खां (55 वर्ष) की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी और उनके बेटे जुल्फिकार (25 वर्ष) और जरनैन (18 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
पश्चिम बंगाल : आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, एक यात्री की मौत
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली लगने से एक यात्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग जनरल कोच में हुई है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।