ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल मेट्रो के बनेंगे 1500 करोड़ से 8 नए स्टेशन, हुआ भूमिपूजन, 9 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी मिले  

भोपाल। मंगलवार को भोपाल समेत प्रदेश भर को करोड़ों रूपए की सौगातें मिलीं। इतना ही नहीं,सरकारी नौकरी में चयनित हुए लगभग 9 हजार युवाओं को भी नियुक्ति पत्र दे दिए गए। इन पलों के गवाह बने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव जिन्होंने भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत की। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की।

भोपाल में 15 सौ करोड़ के 8 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे

सीएम ने भोपाल को बड़ी सौगात देते हुए 1540 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 8 नए मेट्रो स्टेशनों का भूमिपूजन भी किया। ये सभी स्टेशन भोपाल मेट्रो के सेकंड फेस में  बनाए जाएंगे। फिलहाल भोपाल में मेट्रो के पहले चरण का सफल ट्रायल रन पिछले साल ही हो चुका है और मेट्रो रेल कंपनी के अफसरों के मुताबिक इस साल जून तक भोपाल में मेट्रो के पहले फेस में कमर्शियल तौर पर ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। पहले चरण में एम्स से लेकर सुभाष नगर तक मेट्रो का 6.6 किलोमीटर का काम लगभग पूरा होने वाला है। सेकंड फेस में सुभाष नगर से करोंद तक मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रैक बनाया जाएगा, जिसमें से कुछ हिस्सा अंडरग्राउंड भी होगा।

 लंबे इंतजार के बाद मिली नियुक्ति तो खिले चेहरे

सीएम डॉ मोहन यादव ने इस कार्यक्रम के दौरान ही सरकारी नौकरी में में चयनित हुए 21 विभागों के 8 हजार 837 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। युवाओं को जैसे ही ये अपॉइंटमेंट लेटर मिले, वैसे ही अधिकांश के चेहरे खिल उठे। गौरतलब है कि एमपी में लंबे समय से कई पदों पर चयन के बाद भी युवाओं को नियुक्ति नहीं मिल पा रही थी। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

जनता लेगी अपमान का बदला – CM

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा बीजेपी जो कहती है, वो करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को लगातार रोजगार दिया जाएगा। आने वाले दिनों में फिर से 15 हजार युवाओं को रोजगार देकर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि अयोध्या का 500 साल का संघर्ष था और इस काम में कांग्रेस ने कदम-कदम पर रोड़े अटकाए। सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं ने भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण तक ठुकराया। सीएम ने दावा किया कि हमारे मन में वह पीड़ा है और अब जनता आगामी लोकसभा चुनावमें इस अपमान का बदला लेगी।

नगरीय-निकायों को मिले इनाम

इसप्रोग्राम में नेशनल लेवल पर स्वच्छता में अवार्ड पाने वाले शहरों के साथ राज्यस्तर पर हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया गया। इंदौर नगर निगम, भोपाल नगर निगम, नौरोजाबाद नगर परिषद, अमरकंटक नगर परिषद, बुधनी नगर परिषद, उज्जैन नगर निगम, देवास नगर निगम, जबलपुर नगर निगम, बीना-इटावा नगर पालिका,रतलाम नगर निगम, छिंदवाड़ा नगर निगम और सागर नगर निगम को अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड दिए गए।

ये भी पढ़ें-उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव : MP में 10000 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति बनी, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार; CM ने किया पीएम श्री एयर एंबुलेंस का उद्घाटन

संबंधित खबरें...

Back to top button