
सतना। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि यदि ”भाजपा सरकार” फिर से सत्ता में आई, तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को भी खत्म कर देंगे।
दरअसल, सतना में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उनके यहां नहीं आने के कारण खड़गे ने इस सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
भाजपा सांसदों के बयानों पर किया पलटवार
खड़गे ने सभा में कहा, ‘‘यदि आप संविधान, महिलाओं, मजदूरों और किसानों के वोट के अधिकार को बरकरार रखना चाहते हैं, तो कांग्रेस को वोट दें।” खड़गे ने सतना में कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘यदि मोदी-शाह की सरकार फिर से सत्ता में आई, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।”
कई भाजपा सांसदों के संविधान बदलने संबंधित कथित बयानों को लेकर भी खड़गे ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि डॉ. अंबेडकर भी ऊपर से आ जाएं तो भी संविधान नहीं बदलेगा, अगर उनकी ये बात सच है तो उनके सांसद विधायक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख भागवत संविधान बदलने की बात क्यों करते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इस सरकार को अगर फिर लाया गया तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
नरेंद्र मोदी जिन्हें भ्रष्टाचारी कहते थे, अब उन्हें अपने साथ बैठा रहे हैं।
ऐसा इसलिए..
क्योंकि अमित शाह के पास एक बहुत बड़ी 'वाशिंग मशीन' है, जिसमें 'भ्रष्टाचारियों' को डालकर साफ कर दिया जाता है।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 सतना, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/GXq8ReExO7
— Congress (@INCIndia) April 21, 2024
शाह की लॉन्ड्री में धुल कर ‘क्लीन’ हुए आदमी
कांग्रेस नेता खड़गे ने भाजपा सरकार पर एक के बाद एक हमले बोलते हुए कहा कि देश में दो आदमी सब कुछ बेचने वाले और दो आदमी सब कुछ खरीदने वाले बचे हैं और गृह मंत्री अमित शाह की ‘लॉन्ड्री’ में आदमी भी लगातार धुल-धुल कर ‘क्लीन’ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में दो आदमी सब कुछ बेचने वाले और दो खरीदने वाले हैं। सब कुछ बेचने वाले ये दोनों आदमी, एयरपोर्ट, रास्ते, रेलवे, बड़े सार्वजनिक उपक्रम सबको बेचने वाले हैं। वहीं अदाणी और अंबानी सब कुछ खरीदने वाले हैं।
देश में बस बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो रहा है, गरीब किसानों का कर्जा कहीं माफ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस के पास रहते हुए भ्रष्ट थे, वो भाजपा के पास कैसे अच्छे हो गए। उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री शाह के पास एक बहुत बड़ी लॉन्ड्री है, उसमें एक बहुत बड़ी वॉशिंग मशीन है। पहली बार सुना है कि शाह की लॉन्ड्री में आदमी भी धुल कर ‘क्लीन’ हो गए। अब तक उसमें 27 लोगों को क्लीन कर बाहर निकाला जा चुका है।
प्रधानमंत्री पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
इसके पहले उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में जिन 102 सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत झूठ बोलते हैं। उन्होंने विदेशों से काला धन लाने, सबके खाते में 15 लाख आने, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने और किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। ये सब उनका झूठ था।
पार्टी अध्यक्ष ने अपने संबोधन की शुरुआत सभा में उपस्थित लोगों से माफी मांगने के साथ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को फूड पॉइजनिंग के कारण वे यहां नहीं आ सके और इसलिए उनकी भरपाई के लिए वे यहां आए हैं।
ये भी पढ़ें- सियासत के सूरमा : दूसरे राज्यों में भी फहराई चुनावी विजय पताका