भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव पर चल समारोह की अनुमति निरस्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिर से काजी कैम्प तक के लिए चल समारोह की अनुमति निरस्त कर दी गई है। बता दें कि प्रदेश के खरगोन जिले में राम नवमी पर हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार अलर्ट पर है। वहीं पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं, इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

प्रदेश भर में अलर्ट

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट किया गया है। सभी स्थानों पर एहतियात बरती जा रही है।

पहले 16 शर्तों के साथ दी थी अनुमति

शहर में हनुमान जयंती पर पुलिस की 16 शर्तों का पालन करते हुए पहले जुलूस निकालने की अनुमति दी गई थी। इन शर्तों में किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर-पोस्टर नहीं लगाया जाना शामिल है। शर्त के अनुसार कहा गया था कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

इन मार्गों पर निकलना था जुलूस

परमिशन निरस्त होने से पहले हनुमान जयंती पर निकलने वाले जुलूस को भोपाल के कसाईपूरा समेत सभी संवेदनशील इलाकों से गुजरने की अनुमति दी गई थी। बता दें कि इन इलाकों में काली घाट मंदिर से चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, झूलेलाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.30 लाख की अवैध शराब जब्त

संबंधित खबरें...

Back to top button