
डिजिटल स्कैम के मामले अब काफी आम हो गए हैं।आए दिन कई लोग इसका शिकार हो रहे हैं। लेकिन लव स्कैम जैसा भी कुछ होता है, ये आपने पहली बार सुना होगा। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर की रहने वाली एक 67 साल की महिला के साथ लव स्कैम हुआ, जिसमें उसने करीब 4.4 करोड़ रुपए गंवा दिए।
भला कैसे हुआ यह लव स्कैम
महिला को दरअसल फेसबुक पर प्यार हुआ था और पिछले सात सालों से वो अपने तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड से लगातार संपर्क में थी। लेकिन महिला की कभी उस शख्स से मुलाकात नहीं हुई थी। स्कैम अक्टूबर 2017 में शुरू हुआ, जब महिला ने फेसबुक पर एक शख्स से संपर्क किया। उसने खुद को एक अमेरिकी व्यवसायी बताया और कहा कि वो सिंगापुर में मेडिकल उपकरणों की खरीदारी में शामिल है। उसने महिला का भरोसा जीतने में देर नहीं लगाई और एक महीने में ही उन्होंने online relationship की शुरुआत कर दी। इस दौरान, स्कैमर ने खुद को परेशानियों में बता कर महिला से मदद मांगी, जिसके बाद महिला ने पहली बार लगभग 90,000 रुपए भेज दिए।
धीरे-धीरे बढ़ा धोखाधड़ी का सिलसिला
समय के साथ स्कैमर लगातार एक के बाद एक व्यक्तिगत और व्यवसायिक संकटों का बहाना बनाकर महिला से पैसे मांगता रहा। महिला ने 306 बैंक ट्रांसफर किए और 50 अलग-अलग खातों में पैसे भेजे, जिससे उसे पूरे स्कैम में लगभग 4.4 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। यहां तक की महिला के पास पैसे ना होना पर कुछ पैसे महिला ने अपने दोस्तों और परिवार से उधार लिए थे। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि 7 साल के रिलेशनशिप में महिला ने कभी भी इस व्यक्ति से मिलकर बात नहीं की थी। दोनों की सिर्फ फोन कॉल पर बात होती थी और स्कैमर हमेशा वीडियो कॉल या मुलाकात से बचता था, इसके लिए वो लगातार बहाने बनाता था ।
कैसे हुआ लव स्कैम का खुलासा
इसी साल नवंबरमें महिला ने अपने एक दोस्त को इस ऑनलाइन रिलेशनशिप के बारे में बताया। यह कहानी सुनकर उसके दोस्त ने इस फ्रॉड को भांप लिया, जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गई। इस घटना के बाद, मलेशियाई पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन रिलेशनशिपके मामले में सतर्क रहने की सलाह दी है।विशेष रूप से जब कोई वित्तीय लेन-देन शामिल हो। कमिशनर रामली ने भी आम लोगों से अपील की है कि वो ऐसे ऑनलाइन रिश्तों से बचें, जो वित्तीय लेन-देन की मांग करते हों।
ये भी पढ़ें – पीपुल्स अपडेट ने साइबर ठगों को सिखाया सबक, ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए पढ़ें यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…