इंदौरमध्य प्रदेश

युवक ने लड़की के चाचा पर हमला किया, सिर, हाथ और पैर में डंडे बरसाए, बोला- मेरी गर्लफ्रेंड को क्यों मारा?

लड़की बोली- मेरा आरोपी से कोई लेना-देना नहीं, मुझे बदनाम करने की कोशिश

खंडवा। जिले के धनगांव इलाके में एक युवक ने लड़की के चाचा पर घात लगाकर हमला बोल दिया। पीड़ित वेटरनरी डॉक्टर हैं। वे बाइक से जैसे ही अस्पताल पहुंचे तो आरोपी ने सिर, हाथ और पैर में डंडे बरसाने शुरू कर दिए। डॉक्टर हेलमेट पहने रहे, इसलिए सिर में चोटें नहीं आईं। आरोपी बार-बार कह रहा था कि तूने मेरी गर्लफ्रेंड को क्यों मारा है?

धनगांव पुलिस के मुताबिक, वेटरनरी डॉक्टर केसी पंचोली सुलगांव में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह अस्पताल पहुंचे तो आरोपी बालकृष्ण सागौर (35) निवासी बड़वाह ने हमला कर दिया। उसका कहना था कि तूने मेरी प्रेमिका को क्यों मारा है। मैंने कहा कि नहीं मारा है। इसके बावजूद आरोपी ने हाथ, सिर और पैर में डंडे से वार किया। जिससे वह जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पर्स चुराने वाला प्रेमी और उसकी प्रेमिका हैदराबाद में मिले, शाजापुर लाते वक्त ओवैसी की पार्टी ने विरोध किया

डॉक्टर से मारपीट की गई है। आरोपी एक लड़की का नाम ले रहा था। वह डॉक्टर की भतीजी है। मारपीट करने के बाद आरोपी बाइक (एमपी 10 एनबी 5953) को अस्पताल में छोड़ कर भागा था, जिसे जब्त कर लिया है। लड़की का कहना है कि आरोपी बालकृष्ण से उसका कोई लेना-देना नहीं है। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में हैं।– हरेक सिंह रावत, टीआई, धनगांव थाना

चचेरी बहन के कहने पर हमला हुआ: संदीप

डॉक्टर पंचोली के बेटे संदीप पंचोली ने चचेरी बहन पर गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि बालकृष्ण और मेरी चचेरी बहन आपस में मिले हुए हैं। उसके कहने पर ही जानलेवा हमला किया गया। कुछ दिनों पहले पापा ने चचेरी बहन को समझाया था और आरोपी से संबंध खत्म करने को कहा था।

प्रेमी-प्रेमिका और नाबालिग लड़की के गले में पट्टे डाले और डांस कराया, मारपीट भी की

संबंधित खबरें...

Back to top button