
जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घंसौर में गुरुवार करीब 11 बजे हुई दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
क्या है मामला?
ग्राम जोधपुर पड़ाव निवासी दो दोस्त, संदीप बरकड़े (21) और लक्ष्मण भवेदी (22), मेला देखने के लिए बाइक से जबलपुर की ओर जा रहे थे। घंसौर के पास उनकी बाइक सामने से आ रही रंजीत (26) की बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस (108) को सूचना दी। तिलवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बाइकों की तेज रफ्तार मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bhopal News : रील्स बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, नहर में कार गिरने से दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर