ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा और कांग्रेस के बागियों ने उड़ाई अधिकृत प्रत्याशियों की नींद

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदू भैया का बेटा लड़ेगा निर्दलीय

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के बागियों ने चुनाव मैदान में उतरकर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा दीं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन ने बुरहानपुर, जबलपुर में कमलेश अग्रवाल सहित सतना में रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा ने निर्दलीय फॉर्म जमा करा दिया है। कांग्रेस में भी गोटेगांव, सिवनी मालवा, डिंडोरी और हुजूर में पूर्व विधायक और टिकट के दावेदारों ने भी पर्चा भर कर चुनावी समीकरण बिगाड़ दिए हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दो दिन पहले जबलपुर उत्तर सीट पर धीरज पटेरिया सहित सभी असंतुष्टों को समझाइश दी थी। लेकिन, कमलेश अग्रवाल नहीं माने।

बालाघाट में भाजपा ने बदला टिकट, अब मंत्री बिसेन प्रत्याशी

भाजपा हाईकमान ने नामांकन भरने के अंतिम दिन बालाघाट में घोषित प्रत्याशी मौसम बिसेन का टिकट बदलकर उनके पिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन के नाम कर दिया। पार्टी ने अधिकृत तौर पर मौसम बिसेन के नाम का ऐलान किया था। लेकिन, उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके पिता ने अपना नामांकन जमा करा दिया। पार्टी ने भी अब उनके नाम पर बी फार्म जारी कर दिया है।

कांग्रेस के कुछ नेताओं की हठ कायम, नामांकन फॉर्म भरा

भोपाल । नामांकन जमा होने के आखिरी दिन कांग्रेस ने अपने बागियों को मनाने में काफी हद तक सफल रही। पूर्व सांसद राजूखेड़ी ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया। हालांकि, भोपाल समेत कई सीटों पर बागी मानने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं के क्षेत्रों में बगावत करने वाले नेताओं ने अपने नामांकन फॉर्म जमा कर दिए हैं।

गोटेगांव : शेखर चौधरी कांग्रेस के पूर्व विधायक शेखर चौधरी ने निर्दलीय फॉर्म जमा किया है। लिस्ट में नाम आने के बाद उनका टिकट बदला गया था।

डिंडोरी : रूदेश परस्ते केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओमकार सिंह मरकाम के विस क्षेत्र से जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने फॉर्म भरा है।

भोपाल उत्तर : आमिर अकील भोपाल उत्तर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आरिफ अकील के पुत्र आतिफ कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं। लेकिन, आरिफ अकील के भाई आमिर ने भी नामांकन जमा कर दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button