ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इमारत के गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में कई मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल की 9 गाड़ियां बचाव कार्य के लिए मौके पर भेजी गईं। अब तक 6 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

मलबे में कई मजदूर फंसे होने की आशंका

इमारत गिरने से मलबे के नीचे कई मजदूरों के फंसे होने की संभावना है। प्रशासन ने एनडीआरएफ की भारी मशीनों को मंगवाया है ताकि जल्द से जल्द मलबा हटाकर लोगों को बचाया जा सके। हादसे के तुरंत बाद इलाके की बिजली आपूर्ति काट दी गई ताकि राहत कार्य में कोई बाधा न आए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर जताया दुख

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बुराड़ी में हुई इमारत हादसे की खबर बेहद दुखद है। विधायक संजीव झा को निर्देश दिए गए हैं कि वे राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की पूरी मदद करें और स्थानीय लोगों की सहायता सुनिश्चित करें।”

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ में अनोखी शादी, ग्रीस की पेनेलोप और भारत के सिद्धार्थ शिव खन्ना सनातन रीति-रिवाज से एक दूजे के हुए

संबंधित खबरें...

Back to top button