
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से फिल्म बाप नंबरी बेटा दस नंबरी जैसी कहानी से मिलता-जुलता मामला सामने आया है। फिल्म में पिता ही अपने बच्चे को चोरी की वारदात करना सिखाता है और फिर वह दोनों शातिर चोर बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पिता अपने बच्चों से चोरी करवाता था।
क्या है पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक मोबाइल की दुकान से चोरी की घटना हुई थी। जहां कुछ नाबालिग बच्चों द्वारा 17 नए मोबाइल को चोरी करते हुए देखा गया। घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पुलिस ने जांच में चोरी करने वाले आरोपी मनीष राठौर और उसके 14 वर्ष और 16 वर्ष की उम्र के 2 बच्चों को भी इस घटना में शामिल पाया गया। मनीष राठौर के घर पर जब पुलिस ने दबिश दी तो चोरी के कई मोबाइल और अन्य सामग्री भी बरामद हुई। आरोपी को जितने पैसों की जरूरत होती थी वह उसी हिसाब से मोबाइल बेचकर और उन पैसों से नशा करता था। दोनों बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण घर भेजा गया है।
बच्चों से क्यों करवाता था चोरी
वहीं पुलिस उनके पिता से पूछताछ की जा रही है कि, उन्होंने शहर में किस-किस जगह इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। जांच में सामने आया कि, पिता अपने दोनों नाबालिग बच्चों को चोरी करना सिखा रहा था। वह बेटों द्वारा शहर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पिता ही बच्चों को चोरी करने के लिए भेजता था और पिता को यह मालूम था कि बाल अपचारी होने के कारण वह जल्द छूट जाएंगे।
बाप नंबरी… बेटे 10 नंबरी : अपने बच्चों से करवाता था दुकानों के अंदर चोरी, नाबालिग होने के चलते छूट जाते थे जल्दी। आरोपी पिता और 2 बच्चे गिरफ्तार, इंदौर के #अन्नपूर्णा_थाना_क्षेत्र का मामला। @CP_INDORE @comindore #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/goOjd5eLJu
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 4, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)