ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

अब मजनू भाई, Mr. इंडिया का इस्तेमाल करने के लिए लेनी होगी अनिल कपूर से इजाजत, दिल्ली HC ने बगैर अनुमति आवाज और तस्वीर का इस्तेमाल करने पर लगाई रोक

एंटरटेनमेंट डेस्क। आपने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की आवाज, तस्वीर और उनके फेमस फिल्मी कैरेक्टर जैसे मुन्ना, मजनू भाई, मिस्टर इंडिया और उनकी पहचान “झकास” से जुड़े मीम्स जरूर देखें होंगे, लेकिन अब अनिल कपूर की इजाजत के बिना कोई भी प्लेटफॉर्म या मीडिया उनके डायलॉग, आवाज, तस्वीर, या निक नेम AK का इस्तेमाल नही कर सकेगा। बुधवार को दिल्ली हाईकोट ने उनसे जुड़े सभी डायलॉग, निक नेम, फोटो, या फेमस फिल्मी कैरेक्टर के बगैर अनुमति उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अनिल कपूर ने दायर की थी याचिका

हाल ही में अनिल कपूर ने अपनी पर्सनेलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें एक्टर ने बिना उनकी सहमति के अलग-अलग संस्थाओं द्वारा उनके नाम, फोटो, आवाज का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग की थी। अदालत ने सुनवाई करते हुए फैसला अनिल के हक में सुनाय। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि एक्टर के पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा उसका अधिकार है, लिहाजा बगैर परमिशन उनके नाम, आवाज या इमेज का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

https://x.com/AnilKapoor/status/1704493881935417740?s=20

लिंक हटाने का दिया आदेश

कोर्ट ने अनिल कपूर की पिटिशन पर सुनवाई करते हुए कहा कि कई लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज करके दूसरों की पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज को अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने का हक है। कोर्ट ने एक्टर से संबंधित सभी ऐसे वीडियो अपलोड करने वाली लिंक्स को सोशल मीडिया से डिलीट करने का आदेश जारी किया है। मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने कहा  कि किसी हस्ती को एंडार्स करने पर कई लोगों की आजीविका निर्भर होती है, लिहाजा इसके अवैध रूप से उपयोग करने की परमिशन नहीं दी जानी चाहिए।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म…! बिग बॉस 17 के प्रोमो के बाद संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने, जानें कब से शुरू होगा शो

संबंधित खबरें...

Back to top button