ताजा खबरराष्ट्रीय

ED के सामने पेश नहीं होंगी महुआ मोइत्रा, एक और समन किया नजरअदांज, कहा- चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा समन के बावजूद गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश नहीं होंगी। उन्होंने ईडी को भेजे जवाब में बताया कि वह लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, लिहाजा पूछताछ के लिए पेश नहीं हो सकेंगी। ईडी ने महुआ मोइत्रा को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) नियमों के उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए मोइत्रा और दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी को समन जारी किया था। ईडी महुआ मोइत्रा को अब तक तीन समन भेज चुकी है।

रद्द हुई थी संसद सदस्यता

महुआ मोइत्रा को केंद्रीय एजेंसी ने पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह आधिकारिक काम का हवाला देकर पेश नहीं हुईं और नोटिस को स्थगित करने की मांग की। बता दें कि कैश-फॉर-क्वेरी मामले में दिसंबर में महुआ मोइत्रा को ‘अनैतिक आचरण’ के चलते लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने संसद में उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित लोगों पर हमला करने के लिए हीरानंदानी के कहने पर सवाल पूछे थे। मोइत्रा ने इसके बदले हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट लिए थे। वहीं, पार्टी ने मोइत्रा को आगामी लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया है।

CBI ने मारा था छापा

सीबीआई ने कथित रूप से पैसे लेकर सवाल पूछने के संबंध में शनिवार को टीएमसी नेता के आवास पर छापा मारा था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने 19 मार्च को लोकपाल के आदेश के बाद पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, दर्शन हीरानंदनी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा-120 बी और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7, 8 और 12 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें-कैश फॉर क्वेरी केस में CBI का एक्शन : TMC नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के घर छापेमारी, इसी मामले में गई थी सांसदी

संबंधित खबरें...

Back to top button