
इंदौर। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच बुधवार को इंदौर लोकायुक्त टीम ने सिंहासा गांव के सरपंच नारायण सिंह को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आवेदक से खदान में मछली पालन करने के बदले में आरोपी सरपंच ढाई लाख रुपए साल की मांग कर रहा था। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की है।
ढाई लाख रुपए साल के मांग रहा था सरपंच
इंदौर लोकायुक्त के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने बुधवार को सिंहासा गांव के सरपंच नारायण सिंह को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। आवेदक सिंहासा गांव में बनी खदान में मछली पालन का काम करता है। सरपंच उसी एवज में उससे ढाई लाख रुपए साल की मांग कर रहा था।
#इंदौर_ब्रेकिंग : #लोकायुक्त_टीम ने #सिंहासा_गांव के सरपंच #नारायण_सिंह को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, मछली पालन के एवज में घूस ले रहा था #सरपंच, देखें #VIDEO #सरपंच #Lokayukta #Bribe #Indore @fisheries_mp #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/kFVuCzKlak
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 4, 2023
आरोपी को चंदननगर पुलिस के हवाले किया
फरियादी के अनुसार, अब तक वह 1 लाख रुपए साल का देता था। लेकिन, इस बार सरपंच ने ढाई लाख रुपए साल मांगने लगा। बुधवार को 80 हजार रुपए देते सरपंच नारायण को लोकायुक्त ने पकड़ा है और इसे चंदननगर पुलिस के हवाले किया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(इनपुट- हेमंत नागले)