तामिया के देलाखारी के गांव पुलिस चौकी के गांव के कुआबुड्डी-रीछडोबरा में कलयुगी बेटे ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां के सिर पर खाली सिलेंडर पटक दिया। जिसके बाद महिला बेहोश हो गई। बता दें कि छोटे बेटे ने गंभीर हालत में महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से आरोपी बेटा मौके से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
शराब पीने के लिए मांगे थे पैसे
देलाखारी पुलिस ने बताया कि शनिवार को 24 वर्षीय सुरेश भारती अपनी 43 वर्षीय मां बतिया भारती से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन, मां ने रसोई गैस का खाली सिलेंडर भरवाने की बात कहते हुए पैसे देने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर उसने खाली सिलेंडर को उठाकर अपनी मां के सिर पर पटक दिया। जिसके बाद महिला बुरी तरह घायल हो गई।