इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

ये इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी को क्या हुआ, अब VADA PAV GIRL के पीछे पड़े, कहते हैं- ₹100 करोड़ का मानहानि केस ठोकूंगा

इंदौर। बिगबॉस फेम ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने 100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज कराने की बात कही है। उनका आरोप है कि अनहाइजीनिक तरीके से वड़ा पाव बना रही है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। फैजान ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से इस मामले में लिखित शिकायत की है।

चंद्रिका दीक्षित फ्रॉड और फेक लड़की – फैजान

फैजान अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘वड़ा पाव गर्ल’ उर्फ चंद्रिका दीक्षित सबसे बड़ी फ्रॉड और फेक लड़की है। मैंने अपने करियर में काफी सारे लोग देखें हैं, जिनके साथ मेरी कंट्रोवर्सी हुई है। काफी लोगों की सच्चाई मैंने सामने लाई है, लेकिन चंद्रिका दीक्षित जैसी फ्रॉड इंसान मैंने आज तक नहीं देखी। मैंने मुंबई में देखा है 12-13 रुपए का वड़ा पाव जो लोग बेचते हैं, वो किस तरह गुजारा करते हैं।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1826586120009740534

वही वड़ा पाव 50 रुपए का चंद्रिका दीक्षित दिल्ली में बेच रही है। वो भी अनहाइजीनिक तरीके से बना रही है। आप जाकर वहां देखेंगे- कितनी गंदगी है, लोग बीमार हो रहे हैं। मैं खुद खाकर बीमार हुआ हूं। मैंने FDA दिल्ली में उसकी शिकायत की है। वड़ा पाव के सैंपल भी दिए हैं। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है।

अब चंद्रिका का बचना मुश्किल…

जब मैं तंग आ गया तो फिर जब मुझे यह पता लगा कि चंद्रिका दीक्षित का नेक्स्ट मूव वड़ा पाव आउटलेट का मुंबई और उसके बाद इंदौर है, तो मैं सारे काम छोड़कर आज सुबह मुंबई से फ्लाइट पकड़कर इंदौर आया हूं। मैंने खुद इंदौर पुलिस कमिश्नर से उसकी लिखित शिकायत की है। उनसे अनुरोध किया है कि चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ अरेस्ट वारंट इशू किया जाए। मैं इंदौर हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपए का मानहानि केस फाइल कर रहा हूं। मेरे वकील उस पर काम कर रहे हैं। अब चंद्रिका का बचना मुश्किल है।

इससे पहले चंद्रिका दीक्षित के पति यश गिरे ने भी मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। यह भी कहा था कि अगर तुमने सारे केस वापस नहीं लिए तो तुम हमें जानते नहीं हो, इंदौरी को जानते नहीं हो…

शहर के साथ देश का नाम खराब कर रही चंद्रिका

इंदौर की रहने वाली चंद्रिका दीक्षित शहर के साथ पूरे देश का नाम खराब कर रही है। मैं इंदौर के लोगों से अनुरोध करता हूं कि चंद्रिका दीक्षित के फूड स्टॉल पर वड़ा पाव न खाएं। यह बहुत अनहाइजीनिक और जानलेवा है। मैं खुद उस चीज से गुजर चुका हूं। अब फैजान अंसारी खुद चंद्रिका दीक्षित को इंदौर हाईकोर्ट तक घसीटकर लाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button