ताजा खबरराष्ट्रीय

Vistara की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की अफवाह : एयरपोर्ट पर सभी पैसेंजर्स को उतारा गया, जांच में नहीं मिला संदिग्ध सामान

नई दिल्ली। विस्तारा की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में शुक्रवार सुबह बम की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद सभी पैसेंजर्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया गया और उसे आइसोलेशन बे में खड़ा करके सुरक्षा एजेंसियां ने जांच की। फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। अधिकारियों के मुताबिक, GMR कॉल सेंटर पर फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी।

GMR कॉल सेंटर पर मिली धमकी

विस्तारा की दिल्ली-पुणे फ्लाइट अपने तय समय के मुताबिक सुबह 8:30 बजे टेक ऑफ करने वाली थी। तभी GMR कॉल सेंटर पर फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया है और विस्तारा की फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाकर उसकी जांच की गई।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button