क्रिकेटखेल

आईपीएल करेगा मालामाल,फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे 20 करोड़

-15वें सीजन में चार गुना बढ़ गई है प्राइज मनी

विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच होने जा रहा है। इस मैच के बाद अवार्ड सेरेमनी होगी जिसमें चैंपियन टीम और फाइनल हारने वाली टीम को इनामी राशि दी जाएगी। इसके साथ ही कई अवार्ड भी दिए जाने हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीम से को कितनी ईनामी राशि मिलती है। केवल चैंपियन टीम ही नहीं बल्की चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी ईनामी राशि दी जाती है। यानि साफ है कि आईपीएल में शिरकत कर खिताबी मुकाबले तक पहुंचने वाली टीमें मालामाल होने वाली हैं।

आईपीएल का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच रविवार को खेला जाना है। फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। यह प्राइज मनी विश्व भर में खेली जाने वाली टी-20 लीगों में सबसे अधिक है। फाइनल हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को सात-सात करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलेगी।

आईपीएल का यह 15 वां सीजन

वर्ष 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई थी और इस यह 15 वां सीजन खेला जा रहा है। पहले सीजन में फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपए मिले थे और अब यह प्राइज मनी करीब चार गुना बढ़ गई है।

आईपीएल में मिलते हैं ये अवार्ड और ये है प्राइज मनी

-पर्पल कैप- 15 लाख
-आरेंज कैप- 15 लाख
-सुपर स्ट्राइकर-15 लाख
-पावर प्लेयर आफ द सीजन- 12 लाख
-मोस्ट वैलुएबल प्लेयर आफ द सीजन- 12 लाख
-गेम चेंजर आफ द सीजन- 12 लाख
-इमरजिंग प्लेयर आफ द सीजन- 12 लाख

अन्य प्रीमियर लीग में राशि

-कैरेबियन प्रीमियर लीग( सीपीएल) -7.5 करोड़
-पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल)- 3.73 करोड़
-बांग्लादेश प्रीमियर लीग- 6.34 करोड़

संबंधित खबरें...

Back to top button