ताजा खबरराष्ट्रीय

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ ने लगाई डुबकी, अफवाह फैलाने वाले 8 लोगों पर FIR; श्रद्धालुओं के लिए हनुमान मंदिर-अक्षयवट बंद

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज 23वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 37 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसी बीच भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। शाम 4 बजे के बाद इन्हें खोल दिया जाएगा।

वहीं प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ से संबंधित अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। प्रयागराज पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। इन्होंने अपने X अकाउंट और इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो-फोटो अपलोड किए थे।

संगम में स्नान करेंगे भूटान नरेश

भूटान नरेश 4 फरवरी यानी मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे। वे यहां संगम पर पावन त्रिवेणी स्नान व दर्शन-पूजन आदि करेंगे। महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी आदि ने एयरपोर्ट पर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

संगम स्नान और पूजन के बाद भूटान नरेश अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर के पास ही स्थित डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का अवलोकन करेंगे। वहां से अरैल स्थित त्रिवेणी शंकुल जाएंगे। भूटान नरेश करीब ढाई बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से करीब तीन बजे रवाना होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- MahaKumbh 2025 : नागा साधुओं के अमृत स्नान से संगम तट पर बसी दिव्यता, दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

संबंधित खबरें...

Back to top button