ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अब हर रविवार को उज्जैन के लिए उड़ान

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त के लिए नया शेड्यूल जारी

भोपाल। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से विस्तार करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत अब उज्जैन के लिए दो दिन की बजाय सिर्फ 1 दिन रविवार को ही उड़ान रहेगी। यात्रियों की जबरदस्त मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है। साथ ही भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा को रविवार के दिन संचालित किया जाएगा।

13 जून से हुई है शुरुआत

1 अगस्त से नए शेड्यूल के हिसाब से ही फ्लाइट उड़ेगी। बता दें कि प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा 13 जून से शुरू की गई। भोपाल एयरपोर्ट से सीएम डॉ. मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ किया था। इसके बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट हो गए थे।

यहां करें बुकिंग

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के लिए यात्री www.flyola.in पर नए शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी के सकते हैं। इसी पर टिकट की बुकिंग भी हो सकेगी। साथ ही 18004199006 नम्बर पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से ये रहेगा शेड्यूल

  • सोमवार: भोपाल-इंदौर-जबलपुररीवा- जबलपुर-इंदौर-भोपाल
  • मंगलवार: भोपाल-जबलपुर-रीवासिं गरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल
  • बुधवार: भोपाल-खजुराहो-रीवासिं गरोली-रीवा- खजुराहो- भोपाल
  • गुरुवार: भोपाल-ग्वालियर-खजुराहो- रीवा-खजुराहो-ग्वालियर-भोपाल
  • शनिवार: भोपाल-खजुराहो-रीवासिं गरोली-रीवा-खजुराहो-भोपाल
  • रविवार: भोपाल-उज्जैन-भोपालज बलपुर-उज्जैन-भोपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button