जबलपुरमध्य प्रदेश

CM शिवराज सिंगरौली में 25 हजार से अधिक हितग्राहियों को आवंटित करेंगे भूखंड, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) रविवार को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत 25 हजार 500 से अधिक हितग्राहियों को आवास के लिए निःशुल्क प्लॉट आवंटित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

निःशुल्क प्लॉट का वितरण किया जाएगा: सीएम

इस योजना के अंतर्गत सिंगरौली जिले के जिन गरीब परिवारों के पास रहने के लिए पर्याप्त आवास नहीं हैं और स्वयं की भूमि भी नहीं है, ऐसे प्रत्येक परिवार को जिले में 421 एकड़ के कुल रकबे में शासन द्वारा 60 वर्गमीटर (645 वर्गफीट) जमीन निःशुल्क आवंटित की जाएगी।

इसके बारे में जानकारी देते हुए सीएम शिवराज ने कहा- आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मैं सिंगरौली पहुंच रहा हूं। सिंगरौली का कार्यक्रम मध्यप्रदेश के गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्यक्रम है। यहां मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत 25 हजार 500 से अधिक गरीब भाई-बहनों को निःशुल्क प्लॉट का वितरण किया जाएगा। इससे पहले टीकमगढ़ में 10 हजार से ज्यादा प्लाट बांटे थे। आज सिंगरौली में 25 हजार से ज्यादा प्लाट बांटे जाएंगे।

रीवा संभाग के किसानों के खाते में डाली जाएगी राशि

मुख्यमंत्री चौहान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में सिंगरौली से ही रीवा संभाग के 7 लाख किसान भाई-बहनों के खाते में 140 करोड़ की राशि डाली जाएगी। सीएम शिवराज इसके अलावा 35 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत वाले बरगवां बैढ़न मार्ग में लेवल क्रॉसिंग आरओबी, 248 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लिए मेडिकल कॉलेज, 60 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले माइनिंग कॉलेज और ग्राम हिर्रवाह बैढ़न में 33 करोड़ रुपए व चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत वाले सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: नसरुल्लागंज में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ, CM शिवराज बोले- बच्चों की जिंदगी बनाने के लिए कर रहा हूं काम

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button