राष्ट्रीय

Lata Mangeshkar की अस्थियां भतीजे आदिनाथ को सौंपी, कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को भतीजे आदिनाथ मंगेशकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क से उनकी अस्थियां एकत्र की। परिवार की ओर से 2 पंडितों ने आदिनाथ के साथ पूरे विधि विधान से अस्थियों की प्रकिया पूरी की। जिसके बाद अस्थियां लता जी के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर को सौंप दी गईं।

अस्थियों को लेकर घर पहुंचे

जानकारी के मुताबिक, लता जी की अस्थियों को विधि विधान के साथ तीन कलशों में रखा गया। इसके बाद लता जी के भतीजे आदिनाथ अस्थियों को लेकर प्रभु कुंज पहुंचे। हालांकि लता जी अस्थियों को कहां विसर्जित किया जाएगा, इस संबंध में परिवार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

भाई ने दी मुखाग्नि

स्वर कोकिला और प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। तीनों सेनाओं ने सलामी दी। लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनकी बहनें उषा, आशा, मीना मौजूद थीं।

92 साल की उम्र में निधन

भारत ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया, सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर दुनिया को अलविदा कह गईं। 92 साल की लता जी ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार को आखिरी सांस ली। 8 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कोरोना और निमोनिया दोनों से 29 दिन तक एक साथ जंग लड़ी। मोदी सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button