ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात के मेहसाणा में हादसा, निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 9 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ मजदूर दबे हुए हैं उन्हें निकालने का काम जारी है। हादसा जासलपुर के पास गांव में हुआ है।

मेहसाणा SP तरुण दुग्गल ने बताया कि जासलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर अंडरग्राउंड टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दफन हो गए।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

जानकारी के मुताबिक, नौ मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। वहीं, अन्य मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है।

मजदूरों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

देखें VIDEO…

प्रशासन ने ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कुछ नियम लागू करने का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा में हुई घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा- गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहन करने का संबल प्रदान करें। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव सहायता में जुटा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button