
उज्जैन। महाकाल लोक के समीप फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले दो पक्षों के बीच आज दोपहर को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिलाओं में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसके चलते अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं चाकू लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जमकर चले लाठी-डंडे
मारपीट की घटना आज दोपहर को महाकाल लोक के त्रिवेणी संग्रहालय के सामने हुई। जहां सड़क पर फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर आज फिर झगड़ा हो गया। इस दौरान बीच सड़क पर खुलेआम पुलिस की मौजूदगी में जमकर लाठी-डंडे चले जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। विवाद में चाकू लगने से अरुण, उसके भाई सोहन और पिता को चोटे आई हैं। इनमें से अरुण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#उज्जैन : #महाकाल_लोक के बाहर बवाल, महिलाओं ने जमकर चलाए लाठी-डंडे, चाकू लगने से एक युवक हुआ घायल, देखें #VIDEO #MahakalLok @MPPoliceDeptt @CommissionerUJN@ujjain_sp #UjjainPolice #MPNews #PeoplesUpdate #Ujjain pic.twitter.com/2KOKqmq4d2
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 14, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महाकाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। घायल के भाई रितेश माली ने बताया कि भाट परिवार द्वारा सड़क पर जन्मदिन मनाया जा रहा था। तभी उन लोगों ने मिलकर हमला कर दिया।
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, VIDEO आया सामने, महाकाल थाने में की शिकायत