ग्वालियरमध्य प्रदेश

शादी करूंगी तो इसी लड़के से…, प्यार में युवती ने छोड़ा खाना-पीना; युवक ने थाने में लगाई गुहार, कहा- मुझे बचा लो…

प्यार में अक्सर अजीबोगरीब मामले सुनने को मिलते हैं। इधर, चंबल में युवती के एकतरफा प्यार से लड़का ही इतना परेशान हो गया कि उसने पुलिस की शरण ली है। युवती के प्रपोज करने पर युवक ने इनकार कर दिया। इससे नाराज युवती ने खाना-पीना छोड़ दिया। जिद है कि शादी करूंगी तो इसी लड़के से। युवती की जिद से परेशान होकर युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा- साहब, मुझे बचा लो…।

ये भी पढ़ें : जबलपुर में अंधी हत्या का खुलासा : फावड़ा मारकर की थी युवक हत्या, आरोपी सहित दो नाबालिग गिरफ्तार

युवक को मनाने छोड़ा खाना-पीना

दरअसल, ये मामला मुरैना जिले के सबलगढ़ के टोंगा गांव का है। जहां 22 साल की युवती को पास के ही गांव के रहने वाले नवलेश कुशवाहा से प्यार हो गया। युवती को लड़का इतना भा गया कि उसने कई बार युवक से प्यार का इजहार किया, लेकिन युवक ने हर बार इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर युवती ने खाना-पीना छोड़ दिया तो उसके घरवालों ने युवक के परिजन से बात की। कहा कि अपने लड़के की शादी हमारी लड़की से करा दो। लेकिन, युवक के घरवाले भी नहीं माने। युवती की मौसी की बेटी नवलेश के परिवार में ब्याही है। इस वजह से उन दोनों में बातें होती रहती थीं।

पंचायत में युवती ने दी धमकी

लड़के और लड़की वाले दोनों एक ही समाज के हैं। युवती के परिजन ने मामले में समाज की पंचायत बुला ली। जब दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो युवती ने सभी के सामने अपने प्यार का इजहार भी कर दिया। यहां भी युवक ने इनकार कर दिया। ऐसे में युवती ने जान देने की धमकी तक दे डाली। नवलेश ने बताया कि वह 12वीं पास है। युवती BA पास है। नवलेश ड्राइवरी करता है। पुलिस थाने की गाड़ी चलाता है। नवलेश के पिता आटा चक्की चलाते हैं। जबकि युवती के पिता शटरिंग का काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: पूरी बोतल पीने के बाद भी नहीं हुआ नशा… तो शराबी ने गृह मंत्री से लगाई अर्जी, शराब में किया मिलावट का दावा

नवलेश कुशवाहा ने सबलगढ़ पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

थाने में युवक ने लगाई गुहार

युवती की जिद से तंग आकर नवलेश सबलगढ़ थाने पहुंचकर गुहार लगाई है। उसने बताया कि युवती उसके साथ जबरदस्ती शादी करना चाहती है। उसके घरवालों पर दबाव बनाया जा रहा है। उसे छुटकारा चाहिए। युवती के घरवाले उसके घरवालों को धमका रहे हैं। मेरा पीछा छुड़वाइए। नवलेश के मुताबिक एक साल पहले भी उसने सबलगढ़ थाने में आकर आवेदन दिया था। पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। इसके बाद युवती के भाई और पिता उसके घर आकर मारपीट कर धमकियां देते रहे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button