ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गुना में महाशिवरात्रि पर भंडारा खाते वक्त युवक की मौत, जलती चिता के सामने तंत्र-मंत्र करते मिले तांत्रिक; दो को पकड़ा

गुना। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के दर्शन कर लौट रहा युवक बीच में भंडारा खाने बैठ गया। भंडारा खाते वक्त युवक के सीने में तेज दर्द उठा और वह गिर पड़ा। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद युवक का अंतिम संस्कार किया गया। युवक के भाई, दोस्त और रिश्तेदार रात में शोक सामग्री रखने श्मशान पहुंचे तो जलती चिता के सामने 3 तांत्रिक तंत्र-मंत्र करते हुए मिले। जिनमें से दो को पकड़ लिया है। हालांकि, उनका एक साथी मौके से भाग निकला। यह घटना गोपालपुरा की है।

डॉक्टर ने बताई मौत की वजह

गोपालपुरा निवासी अश्विनी केवट (29) शुक्रवार को केदारनाथ धाम (गुना) दर्शन करने गया था। उसके साथ एक दोस्त भी था। दोनों दर्शन कर लौट रहे थे। तभी रास्ते में भंडारा खाने बैठ गए। अचानक अश्विनी के सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़ा। इसके बाद अश्विनी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।

बोतल में भर रखी थी चिता की राख

मृतक के छोटे भाई ने बताया कि शाम 6 बजे ही गोपालपुरा के श्मशान घाट में भाई का अंतिम संस्कार कर दिया था। रात 9 बजे अपने रिश्तेदार और दोस्त के साथ श्मशान पहुंचा तो भाई की चिता के सामने तीन लोग तंत्र-मंत्र पढ़ते मिले, साथ ही वे सिंदूर, चाकू, बाल और दूसरी चीजें रखे हुए थे। तांत्रिकों ने चिता की राख को साथ ले जाने के लिए बोतल में भर रखा था। दो तांत्रिकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन, उनका एक साथी मौके से फरार हो गया।

आरोपियों की पहचान अविनाश चंदेल (नाथ), दिलीप चंदेल (नाथ) और राहुल बैरागी के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-मणप्पुरम गोल्ड लोन में करोड़ों का घोटाला, 5 गिरफ्तार; जानिए कैसे अंजाम दिया इस वारदात को… और क्या है इसकी वजह….

संबंधित खबरें...

Back to top button