
इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि, आरोपी दिन में शहर के प्रसिद्ध जेएमबी मिष्ठान भंडार पर काम करते थे और रात में बाइक पर घूमकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस लंबे समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी। दोनों आरोपी खरगोन और बड़वानी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
दिन में काम… रात में लूट
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि, जून महीने में एमआईजी थाना क्षेत्र के इलाके में चेन और मोबाइल लूटने की वारदातें सामने आईं थीं। जिसके बाद से पुलिस लगातार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी। आरोपी विक्रम और विशाल से जब पूछताछ की तो उन्होंने मोबाइल और लूट की अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। दोनों ही आरोपी लंबे समय से नशे की लत की वजह से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस दोनों से अन्य जानकारियां जुटा रही है।
आरोपी इंदौर के प्रसिद्ध जेएमबी मिष्ठान भंडार पर काम किया करते थे। मौका लगने के बाद वह रात के समय बाइक पर घूमकर मोबाइल और चेन लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। जिसके बाद सुबह फिर से मिठाई की दुकान पर अपना काम करने लगते थे।
#इंदौर : दिन में शहर के प्रसिद्ध #मिष्ठान_भंडार पर काम और रात में #बाइक पर घूमकर #लूट की #वारदात को देते थे अंजाम। #पुलिस ने दो #आरोपियों को किया #गिरफ्तार, एमआईजी थाना क्षेत्र का मामला। #IndorePolice #robbery #MIGpolicestationarea#PeoplesUpdate pic.twitter.com/K2CSElI7Ul
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 30, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)