भोपालमध्य प्रदेश

कारम डैम को बहने से बचाने वाले ड्राइवर और सहायकों का सम्मान, CM शिवराज बोले- ऐसा संकट जिसने कुछ और सोचने नहीं दिया

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास पर धार जिले के कारम डैम के आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए नागरिकों व संस्थाओं को सम्मानित किया। सीएम ने डैम के राहत और बचाव कार्य में लगे पोकलेन मशीन ऑपरेटरों व उनके सहायकों को सम्मान निधि के रूप में 2-2 लाख के चेक प्रदान किए।

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, धार जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्‍य सचिव एसएन मिश्रा एवं उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी उपस्थित रहे।

सीएम बोले- मैंने कहा था कि कोई जान ना जाए

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि सभी के सहयोग से हम आपदा को टालने में सफल रहे। बाइपास चैनल बनाई। उस समय लगता था कि जरा सा भी चूक हुई, तो क्या होगा। एक ऐसा संकट, जिसने तीन दिन तक कुछ और सोचने नहीं दिया। केवल एक ही चिंता की, कैसे अपने सभी भाई-बहनों की जिंदगी और मूक पशुओं की जिंदगी बचा लूं, दिनरात हम सब इसी में लगे रहे। मैंने कहा था कि गाय-भैंस ही नहीं, मुर्गा-मुर्गी भी सुरक्षित निकालें। कोई जान ना जाए।

आपदा प्रबंधन का उत्तम उदाहरण दुनिया में नहीं मिलेगा : सीएम

सीएम ने कहा, कारम डैम पर उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पोकलेन पर काम करने वाले हमारे साथी बेहद कठिन जोखिम का सामना कर रहे थे। उनके साहस की मैं प्रशंसा करता हूं। बांध के विशेषज्ञों और टीम एमपी के सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद हम सभी ने तय किया कि ऐसी जगह से पानी को निकालने के लिए स्थान बनाया गया, जहां एक तरफ पत्थर और दूसरी ओर मिट्टी थी। इससे तेजी से कटाव के बढ़ने की आशंका नहीं थी।

आपदा प्रबंधन का इतना उत्तम उदाहरण दुनिया में कही नहीं मिलेगा। सीएम ने कहा, मामले की जांच के लिए जांच कमिटी गठित है, जो भी निकलेगा हम कार्रवाई जरूर करेंगे।

ये भी पढ़ें: BJP में बड़ा फेरबदल : CM शिवराज और नितिन गडकरी संसदीय बोर्ड से हटाए गए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button