ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

कैलाश विजयवर्गीय ने पवैया से की मुलाकात, कहा- शिवराज और VD शर्मा के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव, दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय रविवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे। वे ग्वालियर एयरपोर्ट से सीधे पूर्व मंत्री व बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया के घर पहुंचे। कैलाश विजयवर्गीय जयभान सिंह पवैया के निवास पर लगभग 1 घंटे तक रुके। इस दौरान दोनों वरिष्ट नेताओं के बीच 20 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा हुई।

नए संसद भवन का विरोध करने वालों को लिया आड़े हाथ

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार को ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री जय भान सिंह पवैया के घर पहुंचकर मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए नए संसद भवन का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया और कहा विरोध करने वाले आम आदमी से जुड़े हुए नहीं हैं इसलिए विरोध कर रहे हैं। इस कारण से जनता भी ऐसे लोगों का विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक पद्धति से विद्वानों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के बाद में संसद भवन को देश को समर्पित किया है।

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा के कांग्रेस में जब तक दिग्विजय सिंह हैं। तब तक बीजेपी को कोई चुनौती नहीं है। सभी को उनके कार्यकाल के अंधेरे और सड़कों की स्थिति मालूम है।

कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश में बीजेपी नेतृत्व में परिवर्तन की बात को नकारते हुए कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

बीजेपी में मची खींचतान को लेकर कही ये बात

मीडिया ने जब कैलाश विजयवर्गीय से बीजेपी में मची खींचतान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा जब पार्टी बड़ी पार्टी बनती है तो छोटी-मोटी खटपट तो होती रहती है। हम इस बात से इंकार नहीं करते पर सवाल यह है कि कैडर बेस पार्टी है, कंट्रोल पार्टी है, अनुशासित पार्टी है। इसलिए हमारी पार्टी में ऐसा कोई डर नहीं है कि पार्टी में कोई विस्फोट हो जाएगा। बगावत हो जाएगी। ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं है। लेकिन, यह कार्यकर्ताओं का साथ है। क्या है पार्टी नेताओं के सामने अपनी बात रखते हैं और ताकत से रखते हैं। वह दीपक जोशी के पार्टी छोड़ने को लेकर विजयवर्गीय ने कहा मैं इंडिविजुअल किसी की बात नहीं कर सकता।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button